Latest Haldwani News: हल्द्वानी के सर्किट हाउस में हुई अहम बैठक, जानिए कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने किन मुद्दों पर की चर्चा 

Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) के काठगोदाम(kathgodam) स्थित सर्किट हाउस(circuit house) में kumaon commissioner deepak rawat ने पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियो के साथ एक बैठक की।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी के सर्किट हाउस में हुई अहम बैठक, जानिए कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने किन मुद्दों पर की चर्चा 
JJN News Adverties

Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) के काठगोदाम(kathgodam) स्थित सर्किट हाउस(circuit house) में कुमाऊं कमिश्नर(kumaon commissioner) दीपक रावत(deepak rawat) ने पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियो के साथ एक बैठक की। बैठक में दीपक रावत ने सभी अधिकारियो को कहा कि धार्मिक स्थलों पर विशेष अवसर पर  ही लाउड स्पीकर की अनुमति दी जाए। साथ ही स्थायी रूप से धार्मिक स्थलों पर लगे हुए लाउड स्पीकर को हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश भी राजस्व विभाग(revenue department) और पुलिस विभाग(police department) को दिए गए।  

वही आगामी मॉनसून सीजन(monsoon season) को देखते हुए जनपद नैनीताल(nainital) और ऊधमसिंह नगर(udham singh nagar) में  जलभराव की समस्या काफी बढ़ जाती है। जिससे बचाव के लिए पहले ही कदम उठाए जा चूका है। दीपक रावत ने बताया कि जलभराव की स्थिति से बचने के लिए स्थानीय निकायों द्वारा नालों की सफाई की जा चुकी है और वर्तमान में भी सफाई का कार्य जारी है। हल्द्वानी नगर निगम(haldwani municipal corporation) और रुद्रपुर नगर निगम(rudrapur municipal corporation) द्वारा लगभग 70 प्रतिशत नालों की सफाई का काम पूरा किया जा चुका है। 

एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने बताया कि पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था के सफल संचालन हेतु जनपद में 05 पर्यटन चौकी और 06 चेक पोस्ट बनाये गए है। वही बैठक में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे(dig nilesh anand bharne), जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल(dm dhiraj singh garbiyal), एसडीएम मनीष कुमार(sdm manish kumar), मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(municipal commissioner pankaj upadhyay) समेत कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties