हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित circuit house में आज कुमाऊं आयुक्त deepak rawat ने N.H.A.I, P.M.G.S.Y, PWD,और N.H के मण्डलस्तरीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन सड़कों और पुलों की समीक्षा बैठक ली।
हल्द्वानी(haldwani) के काठगोदाम(kathgodam) स्थित सर्किट हाउस(circuit house haldwani) में आज कुमाऊं आयुक्त(kumaon commissioner) दीपक रावत(deepak rawat) ने N.H.A.I, P.M.G.S.Y, PWD,और N.H के मण्डलस्तरीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन सड़कों और पुलों की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है वहां 10 दिन के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाये ताकि समय-समय पर कार्यों की मानिटरिंग की जा सके।
इस समीक्षा बैठक में कुमाऊ मंडल में अभी जितनी भी सड़के और पुल निर्माणधीन है उनको लेकर जानकारी ली गई। साथ ही अधिकारियो को ये भी निर्देशित किया जा गया कि जिन स्थलों पर पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो जाता है उन पुलों को नाम से रेखांकित किया जाए और महत्वपूर्ण स्थानों पर साईन बोर्ड लगायें जाए।
उन्होने दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर दुर्घटना से रोकने के लिए कारगर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिेये है। वही बैठक में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता(executive engineer) के एस बिष्ट ने बताया कि फतेहपुर-बेलबसानी-पटुवाडांगर-नैनीताल मोटर मार्ग जून 2022 तक काम पूरा हो जायेगा।
बैठक मे मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डा0 तेजस्वनी पाटिल, कुमाऊ पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता हर्ष कुमार, वर्ल्ड बैंक(world bank) के अधिशासी अभियंता सीएस नेेगी, समेत सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।