Latest Haldwani News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर हल्द्वानी में हुई अहम बैठक, जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी भी रहे मौजूद 

Haldwani News: 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(international yoga day) की तैयारियों को लेकर आज हल्द्वानी(haldwani) में अहम बैठक आयोजित हुई।

Latest Haldwani News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर हल्द्वानी में हुई अहम बैठक, जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी भी रहे मौजूद 
JJN News Adverties

Haldwani News: 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(international yoga day) की तैयारियों को लेकर आज हल्द्वानी(haldwani) में अहम बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय(dm camp office) में आयोजित इस बैठक में जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ. एम एस गुंज्याल ने भी शिरकत की। 

बैठक की अध्यक्षता नैनीताल(nainital) के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बियाल(dm dhiraj singh garbiyal) ने की। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 21 जून यानी योग दिवस के दिन नैनीताल जिले में सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक 6 स्थानों में योग दिवस मनाया जाएगा। योग करने के लिए चयनित 6 स्थानों में नैनीताल की पंत मूर्ति(pant murti), रामनगर(ramnagar) का पीजी डिग्री कॉलेज, विकास भवन भीमताल(bhimtal), लोनिवि गेस्ट हाउस मुक्तेश्वर(mukteshwar), कैंची धाम(kainchi dham) और मिनी स्टेडियम हल्द्वानी(mini stadium haldwani) शामिल है। 

जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ एम एस गुंज्याल ने बताया कि 21 जून को होने वाले आयोजन के लिए हर व्यक्ति से योग करने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 से 20 जून तक haldwani के मिनी स्टेडियम में योग अभ्यास का आयोजन भी किया जाएगा। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties