Haldwani News: haldwani jail के प्रभारी कारापाल(prisoner in-charge) को दो युवको ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Haldwani News: हल्द्वानी जेल(haldwani jail) के प्रभारी कारापाल(prisoner in-charge) को दो युवको ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जय शंकर गिरी हल्द्वानी जेल में प्रभारी कारापाल के पद पर तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि जेल से घर को जाते समय दो अज्ञात नंबरों से उन्हें फ़ोन आया और कॉल करने वालो ने उनसे जेल में बंद कैदी से मुलाकात कराने की बात कही। लेकिन जेल प्रभारी ने उनसे कहा कि कैदियों से मिलने का जो समय निर्धारित है वे उस समय कारागार आए जिसके बाद उन्होंने कॉल काट दी।
इसके बाद जब वो अपने घर से जेल की ओर आ रहे थे तो दो युवको ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और गाली गलौच करने लग गए। इतना ही नहीं दोनों युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी(death threat) भी दी। जानकारी के अनुसार दोनों में से एक युवक का नाम गौरव नेगी उर्फ अक्कू है जो कि हल्द्वानी जेल में कई बार कैद रह चुका है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी(kotwal harendra chaudhary) ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।