Murder Case: हल्द्वानी(haldwani) से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे दो व्यक्तियों के बीच किसी बात पर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
Murder Case: हल्द्वानी(haldwani) से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे दो व्यक्तियों के बीच किसी बात पर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें कल रात हुई इस लड़ाई में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर पर वार कर दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर postmortem के लिए भिजवा दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
इस मामले पर हल्द्वानी के पुलिस वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि हल्द्वानी कोतवाली(haldwani kotwali) क्षेत्रान्तर्गत मोतीनगर क्षेत्र(motinagar) स्थित जीवनदान अस्पताल(jeevandan hospital) के पास कुष्ठ आश्रम में बीती रात मंगलवार को 60 वर्षीय नैन राम और 25 वर्षीय सिकंदर की शराब के नशे में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। जिसमें नैन राम के सिर पर चोट आने से नैन राम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे समय रहते उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय(sushila tiwari hospital) ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी सिकंदर को हिरासत में ले लिया है।