Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के बनभूलपुरा(banbhoolpura) में रहने वाली एक महिला ने अपने जेठ पर अश्लील हरकत करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के बनभूलपुरा(banbhoolpura) में रहने वाली एक महिला ने अपने जेठ पर अश्लील हरकत करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि देर शाम को जब वो घर में अकेली थी तो उसका जेठ उसके कमरे में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। पहले तो जेठ ने महिला के कपडे फाड़े और फिर दुष्कर्म(rape) की कोशिश करने लगा। महिला ने उससे बचने के लिए चिल्लाना शुरू किया लेकिन वो नहीं रुका।
उसी समय महिला के पिता उसके घर आए तो जेठ वहा से भाग गया और महिला रेप का शिकार होने से बच गई। इसके बाद महिला ने बनभूलपुरा थाना(banbhoolpura police station) में इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। महिला की तहरीर के आधार बनभूलपुरा थाने के एसओ नीरज भाकुनी(so neeraj bhakuni) ने महिला के जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस टीम को जांच में लगा दिया गया है।