Haldwani News: आज हल्द्वानी नगर निगम(municipal corporation haldwani) और सिटी मजिस्ट्रेट(city magistrate) की सयुंक्त टीम ने तिकोनिया(tikonia) से वर्कशॉप लाइन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
Haldwani News: आज हल्द्वानी नगर निगम(municipal corporation haldwani) और सिटी मजिस्ट्रेट(city magistrate) की सयुंक्त टीम ने तिकोनिया(tikonia) से वर्कशॉप लाइन में अतिक्रमण हटाओ अभियान(encroachment removal campaign) चलाया। इस कार्यवाही के दौरान कई लोगो के चालान भी काटे गए।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह(richa singh) ने बताया की लोगो को पहले भी कई बार अतिक्रमण को हटाने को लेकर बताया गया, उसके बावजूद भी लोग अवैध रूप से ठेले लगा रहे थे। उसी को देखते हुए आज अवैध रूप से संचालित किये जा रहे ठेलो को कब्ज़े में लिया गया । उन्होंने बताया की पहले भी कार्यवाही के बाद सभी ठेला लगाने वाले व्यापारियों को वेंडिंग कार्ड दिए गए थे। लेकिन आज जब कार्यवाही के समय उनसे वेंडिंग कार्ड मांगे गए तो व्यापारी कार्ड दिखाने में असमर्थ रहे।
व्यापारी नेता योगेश शर्मा ने कहा की नगर निगम से पहले भी ठेला व्यवसाइयों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की बात की गयी थी। लेकिन अभी तक इस सम्बन्ध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने व्यापारियों से भी अपील करते हुए कहा की सभी व्यापारी सफ़ेद लाइन के अंदर ही अपना व्यापार करे। इसके साथ ही अपना सामान दुकान के अंदर ही रखे ताकि सड़क पर चलने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।