Haldwani News: आजादी की 75वी वर्षगांठ पर देश में amrit mahotsav मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज नैनीताल पुलिस द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गई।
Haldwani News: आजादी की 75वी वर्षगांठ पर देश में amrit mahotsav मनाया जा रहा है। जिसके तहत हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नैनीताल पुलिस(nainital police) द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी(haldwani) के मंडी क्षेत्र में बाइक रैली(bike rally) निकाली गई।
नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) के नेतृत्व में थाना हल्द्वानी(haldwani), काठगोदाम(kathgodam), मुखानी(mukhani), बनभूलपुरा(banbhoolpura), ट्रैफिक पुलिस(traffic police), सीपीयू(cpu) और फायर सर्विस टीमों के साथ पुलिस के वाहनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली। पूरा देश आजादी की 75वी वर्षगांठ को यादगार बनाना चाहता है इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने भी बाइक रैली निकाली। बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य यही है कि हर कोई अपने घरो में तिरंगा लगाने के लिए जागरुक हो सके। क्योंकि पीएम मोदी(pm narendra modi) ने ये आह्वन किया है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर हर घर में तिरंगा लहराना चाहिए। जिसमे पुलिस विभाग भी अपना पूरा योगदान दे रहा है। आइये देखते है इस रैली को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने क्या बोला।