Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में नशे में धुत दो बाइक सवारों ने पुलिस के दो सिपाहियों में लात-घूसों से हमला कर दिया (fight with police)। हमला करने के साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में नशे में धुत दो बाइक सवारों ने पुलिस के दो सिपाहियों में लात-घूसों से हमला कर दिया (fight with police)। हमला करने के साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। इतना ही नहीं, इसके बाद पुलिस बड़ी मुश्किल से उन दोनों को पकड़कर अस्पताल में मेडिकल करवाने ले गई। यहाँ भी एक नशे में धुत व्यक्ति ने पुलिस कांस्टेबल(police constable) को थप्पड़ मार दिया।
इतना सब हो जाने के बाद पुलिस ने फ़ौरन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी प्रमोद पाठक(pramod pathak) ने बताया कि 15 मई की रात कॉन्स्टेबल नीरज शर्मा और एक होमगार्ड हाइडल के पास गश्त कर रहे थे। तभी वहां नशे में धुत दो बाइक सवार पहुंचे। वो बाइक भी सही से नहीं चला रहे थे तो गश्त कर रहे सिपाहियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन वो सिपाहियों को ही गाली देने लगे जिसके बाद अन्य पुलिस फाॅर्स(police force) को इसकी जानकारी दी गई।
अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक उन पर भी हमलावर हो गए आरोपियों ने सभी पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी हीरा सिंह ने कांस्टेबल अरविंद कार्की को घूंसा जड़ दिया और धक्का देकर गिरा दिया। साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी, वही दूसरे आरोपी ताराचंद्र चौधरी ने भी कॉन्स्टेबल नीरज शर्मा को लात घूसों से मार कर धक्का दिया और ट्रांसफर कराने की धमकी दी। जिसके बाद बेस अस्पताल(base hospital) में मेडिकल के लिए ले जाने पर आरोपी ने कॉन्स्टेबल नीरज को भी एक थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों पर मारपीट, गाली-गलौज, सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनको जेल भेज दिया गया है।