Football Tournament: हल्द्वानी(haldwani) के शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल(shivalik international school) में आज football tournament का आयोजन किया गया।
Football Tournament: हल्द्वानी(haldwani) के शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल(shivalik international school) में आज football tournament का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम(municipal corporation) की पूर्व चेयरमेन रेनू अधिकारी मौजूद रही। आपको बता दे कि ये टूर्नामेंट छात्र और छात्राओं दोनों का है, जिसमे लड़को की 16 टीम है। वही गर्ल्स की 5 टीमों ने प्रतिभाग किया है।
दीप प्रज्वलन के साथ इस टूर्नामेंट का आज आगाज हो गया है। इसमे पहला मैच शिवालिक और मास्टर स्कूल के बीच खेला गया। जिसमे शिवालिक इंटरनेशनल ने 1-0 से जीत हासिल की है। वहीं गर्ल्स में पहला मैच शिवालिक और हरीश पवार के बीच खेला गया।
5 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 16 अक्टूबर को किया जाएगा। बता दे कि लड़को का ये सांतवा देवी दत्त शर्मा मेमोरियल इन्टरनेशनल फूटबाल टूर्नामेंट है। जबकि गर्ल्स का ये पहला कलावती शर्मा मेमोरियल इन्टरनैशनल फूटबाल टूर्नामेंट है। जिसमे लड़कियों में बड़ा उत्साह देखने को मिला है।
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची रेनू अधिकारी ने कहा कि ये लड़कियों के लिए एक अच्छी पहल है, जिससे लड़कियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।