Haldwani Accident News: कल haldwani के रामपुर रोड में inter city bus ने एक युवक को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फ़ौरन सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital) ले जाया गया।
Haldwani Accident News: कल हल्द्वानी(haldwani) के रामपुर रोड(rampur road) में इंटरसिटी बस(inter city bus) ने एक युवक को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फ़ौरन हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital) ले जाया गया। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
दरसल, कल शाम haldwani के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी(transport nagar police station) क्षेत्र में रुद्रपुर(rudrapur) की ओर जा रही इंटरसिटी बस ने राह चलते युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक को गंभीर चोंटे आई और वो वही बेहोश हो गया। आस-पास के लोगों ने उसकी हालत देखि तो उसे जल्द से जल्द सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक भोटिया पड़ाव(bhotiya padav haldwani) का निवासी है जिसकी पहचान 20 वर्षीय संदीप मेहरा के रूप में हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि संदीप की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
घटना स्थल से बस चालाक तो फरार हो गया लेकिन हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।