Haldwani News: हल्द्वानी कोतवाली(haldwani kotwali) के अंतर्गत राजपुरा चौकी(rajpura) क्षेत्र में एक 20 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
Haldwani News: हल्द्वानी कोतवाली(haldwani kotwali) के अंतर्गत राजपुरा चौकी(rajpura) क्षेत्र में एक 20 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम(postmortem) के लिए भेजा गया।
राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृत युवक का नाम सतीश है। युवक का पहले आपराधिक रिकॉर्ड भी रह चुका है और वो चोरी के इल्जाम में जेल भी जा चुका है। इतना ही नहीं वो लंबे समय से नशे का आदी(addict) भी था। और आज उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक के फांसी लगाने के कारण का पुलिस पता लगा रही है। परिजनों के साथ ही आस पड़ोस के लोगो से भी पूछताछ की जा रही है।