Latest Haldwani News: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के आवास में लगा जनता दरबार, हल्द्वानी की जनता की समस्याओं का किया निवारण 

Haldwani News: haldwani में आज कुमाऊं कमिश्नर(kumaon commissioner) दीपक रावत(deepak rawat) के आवास में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कुमाऊं कमिश्नर ने क्षेत्र की जनता की समस्या जानी।

Latest Haldwani News: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के आवास में लगा जनता दरबार, हल्द्वानी की जनता की समस्याओं का किया निवारण 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) मे कुमाऊं कमिश्नर(kumaon commissioner) दीपक रावत(deepak rawat) के आवास में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कुमाऊं कमिश्नर ने क्षेत्र की जनता की समस्या जानी। और उनके निवारण के सुझाव दिए साथ ही उनकी तकलीफों को जल्द खत्म करे जाने का आश्वासन दिया। 
इस जनता दरबार(janata darbar) में उन्होंने करीबन 10 पीड़ितों की समस्या को जाना और उनका हल निकालने का प्रयास किया। दरबार में अधिक मात्रा में महिलाए पहुंची और कुमाऊं आयुक्त को अपनी तकलीफों से अवगत कराया। 

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि दरबार में आए अधिकाँश लोगों की समस्या जमीन-जायदाद से जुड़ी हुई थी और कुछ केस अभी कोर्ट(court) में भी चल रहे है ऐसे में वो कोर्ट के काम में तो दखल नहीं डाल सकते लेकिन उन्होंने जरुरी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। 
एक मुद्दा खराब स्विमिंग पूल को लेकर भी आया साथ ही एक पीड़ित बीमा की समस्या को लेकर भी पंहुचा।

इसी दौरान स्टूडेंट गार्जियन टीचर वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े लोग प्राइवेट स्कूलों पर मनमानी फीस लेने और स्कूल ड्रेस समेत अन्य मनमानियों की शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग(education department) के अधिकारियों की अनदेखी से प्राइवेट स्कूल संचालक बेलगाम हो गए हैं। जिस वजह से अभिभावकों के साथ साथ बच्चों का भी उत्पीड़न हो रहा है। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties