Latest Haldwani News: हल्द्वानी में चल रहे नहर कवरिंग कार्य का निरिक्षण करने पहुंचे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, अधिकारीयों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) में कुमाऊँ कमिश्नर(kumaon commissioner) दीपक रावत(deepak rawat) ने ठंडी सड़क और बरसाती नहर में चल रहे नहर कवरिंग कार्यों(canal covering work) का निरिक्षण किया।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में चल रहे नहर कवरिंग कार्य का निरिक्षण करने पहुंचे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, अधिकारीयों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 
JJN News Adverties

Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) में कुमाऊँ कमिश्नर(kumaon commissioner) दीपक रावत(deepak rawat) ने ठंडी सड़क और बरसाती नहर में चल रहे नहर कवरिंग कार्यों(canal covering work) का निरिक्षण किया। हल्द्वानी में लगभग एक किलोमीटर से भी अधिक नहर को कवरिंग का कार्य किया जाना है। नहर की कवरिंग के बाद उनपर लगभग 300 गाड़ियों की पार्किंग(parking in haldwani) की सुविधा मिलेगी। अधिकारियो ने बताया कि नहर डायवर्जन का काम इस महीने की  27 तारीख से शुरू कर दिया जाएगा। 

उन्होंने सिंचाई विभाग(irrigation department) के अधिकारियो को नहर कवरिंग के कामो को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियो को निर्देश देते हुए उन्होंने कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिरकियो से जानकारी ली कि किस तरह नहर डायवर्जन का प्लान तैयार किया जायेगा। 
और कुछ बातो पर अनियमितताए मिलने पर उन्होंने अधिकारियो को फटकार भी लगाई। निरिक्षण में दीपक रावत के साथ सिटी मजिस्ट्रेट(city magistrate) ऋचा सिंह(richa singh) के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे।  

JJN News Adverties
JJN News Adverties