Latest Haldwani News: थॉमस कप में जीत के बाद हल्द्वानी पहुंचे लक्ष्य सेन, युवा खिलाड़ियों ने भव्य रूप से किया स्वागत 

Haldwani News: हाल ही में thomas cup में जीत हासिल करने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम का हिस्सा रहे लक्ष्य सेन(lakshya sen) आज हल्द्वानी(haldwani) पहुंचे। यहाँ युवा खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत किया। 

Latest Haldwani News: थॉमस कप में जीत के बाद हल्द्वानी पहुंचे लक्ष्य सेन, युवा खिलाड़ियों ने भव्य रूप से किया स्वागत 
JJN News Adverties

Haldwani News: हाल ही में थॉमस कप(thomas cup) में जीत हासिल करने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम(indian badminton team) का हिस्सा रहे लक्ष्य सेन(lakshya sen) आज हल्द्वानी(haldwani) पहुंचे। यहाँ युवा खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत किया। 

लक्ष्य ने भारत की जीत में बहुत ही अहम भूमिका निभाई। आज haldwani में लक्ष्य के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे। हल्द्वानी के DSD Academy में उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ लक्ष्य से मिलने और उनके अनुभव को जानने के लिए बड़ी संख्या में लोग और खिलाड़ी मौजूद थे। खास-कर के बच्चों और युवा खिलाड़ियों को लक्ष्य का बेसब्री से इंतजार था।

आपको बात दें की भारत थॉमस कप के फाइनल में ऐसी टीम को हराकर ये जीत हासिल की जो 14 बार इस टुर्नामेंट की विजेता रह चुकी है। भारत(india) ने इंडोनेशिया(indonesia) की टीम को 3-0 से हराकर ये खिताब अपने नाम किया। भारत पहली बार इस टुर्नामेंट के फाइनल में पहुँचा था जिसमें 5 मैचो में से भारत ने 2 सिगंल्स और 1 डबल मैच जीता। 
और इस टीम की जीत में लक्ष्य सेन ने बहुत अहम भूमिका निभाई थी। अल्मोड़ा(almora) के लक्ष्य सेन की इस उपलब्धि ने पूरे देश और दुनियाँ में हमारे प्रदेश का नाम गर्व से उचा कर दिया। यहाँ तक की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) ने तक लक्ष्य सेन को फोन पर बधाई देकर अल्मोड़ा की बाल मिठाई(bal mithai) खिलाने की बात कही थी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties