Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में बीते कुछ दिनों पहले मुखानी(mukhani) थाना क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की दर्दनाक हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में बीते कुछ दिनों पहले मुखानी(mukhani) थाना क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की दर्दनाक हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पुलिस ने बाजपुर कोतवाली(bajpur kotwali) में तैनात पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या के मामले में किच्छा(kichha) के रहने वाले अशरफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया है।
बीती तीन नवंबर को मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी में रहने वाले पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की अशरफ उर्फ भूरा नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी,जिसके बाद वो फरार हो गया था। मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने को लेकर पुलिस के ऊपर काफी दबाव था। नैनीताल(nainital) के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की कई सारी टीमें इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी। डीआईजी निलेश आनंद भरणे(dig nilesh anand bharne) ने आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अशरफ उर्फ भूरा ने शंकर बिष्ट के घर में पहले वेल्डिंग का काम किया था। इसलिए लूट की योजना बनाकर तीन नवंबर की सुबह 11:30 बजे घर में घुस गया। जिसके बाद उसके द्वारा नीचे के कमरे से लेकर दो मंजिल के कमरे में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। मृतका ममता बिष्ट हत्यारे को अच्छी तरह से जानती थी, इसलिए उसने उसको घर में आने भी दिया। इस बात का फायदा उठाकर हत्यारे अशरफ उर्फ भूरा ने ममता बिष्ट की हत्या की और घर में रखे सोने के आभूषण चोरी किए। जिसके बाद वो फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर रही है।