Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) के मोबाइल रिकवरी सैल(mobile recovery cell) को बड़ी कामयाबी मिली है
Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) के मोबाइल रिकवरी सैल(mobile recovery cell) को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने 346 मोबाइल बरामद किए हैं। जिनकी कीमत सैतालिस लाख छियानबे हज़ार बताई जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने इस मामले पर खुलासा कर कई मोबाइल के मालिको को उनके मोबाइल लौटाए। वही एसएसपी ने बताया कि 1 जनवरी 2022 से सितंबर तक। कुल 1 हजार अट्ठानवे मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने यह मोबाइल उत्तराखंड समेत कई राज्यो के अगल अगल जिलों से बरामद किए हैं।
सभी बरामद किए गए मोबाइल की कीमत सैतालिस लाख छियानबे हज़ार बताई गई..जिनको उनके मालिको को सौप दिया गया। वही खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगो के चेहरे पर भी खुशी नज़र आ रही थी।