Haldwani News: haldwan में भारत विकास परिषद(bharat vikas parishad) ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया। ये प्रतियोगिता हरगोविंद सुयाल विद्यालय(hargovind suyal school) में आयोजित हुई
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में भारत विकास परिषद(bharat vikas parishad) ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया। ये प्रतियोगिता हरगोविंद सुयाल विद्यालय(hargovind suyal school) में आयोजित हुई जिसमें हल्द्वानी नगर के 28 स्कूलों की 56 टीमों ने हिंदी और संस्कृत भाषा के राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। भारत विकास परिषद हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज ने बताया कि राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की जाती है। सबसे पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन शाखा स्तर पर किया जाता है, और प्रथम आने वाली टीम प्रांतीय स्तर के आयोजन में भाग लेती हैं जिसके बाद प्रांतीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली टीम को राष्ट्र स्तरीय आयोजन में भाग लेने का मौका मिलता है।
भारत विकास परिषद के रीजनल संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल ने बताया कि ये प्रतियोगिता राष्ट्रीय चेतना का एक अभियान है। स्कूल के बच्चों को उत्तरदायी नागरिक बनाने की की एक प्रक्रिया है साथ ही युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को मन में बिठाने का आंदोलन है जिससे युवाओ के दिल में अपनी मातृभूमि के प्रति प्यार और गौरव की भावना जागे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लालकुआं(lalkuan) के विधायक डॉ. मोहन बिष्ट(mla dr. mohan bisht) भी मौजूद रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला(mayor jogendra rautela) भी उपस्थित रहे।