Route Diversion Plan: हल्द्वानी शहर(haldwani) में भी बीते दो दिनों से छठ पर्व(chhath parv) का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है और आज भी इस पर्व की धूम बरकरार रहने वाली है।
Route Diversion Plan: हल्द्वानी शहर(haldwani) में भी बीते दो दिनों से छठ पर्व(chhath parv) का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है और आज भी इस पर्व की धूम बरकरार रहने वाली है। जहा एक ओर लोगो में छठ पर्व का उत्साह है तो वही दूसरी तरफ इस पर्व के चलते हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गए है। आज और कल के लिए शहर में रूट डाइवर्ट(route divert) किया गया है।
ऐसे में अगर आप भी रामपुर रोड(rampur road) से पहाड़ या बाजार की ओर जा रहे है तो घर से निकलने से पहले ये रूट डायवर्सन प्लान जानना काफी जरुरी है। ये प्लान आज शाम 3 बजे से लेकर कल सुबह 10 बजे तक लागू रहेगा।