Latest Haldwani News: छठ पर्व की धूम के बीच आया नया रूट प्लान, घरो से निकलने से पहले देखना ना भूले

Route Diversion Plan: हल्द्वानी शहर(haldwani) में भी बीते दो दिनों से छठ पर्व(chhath parv) का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है और आज भी इस पर्व की धूम बरकरार रहने वाली है।

Latest Haldwani News: छठ पर्व की धूम के बीच आया नया रूट प्लान, घरो से निकलने से पहले देखना ना भूले
JJN News Adverties

Route Diversion Plan: हल्द्वानी शहर(haldwani) में भी बीते दो दिनों से छठ पर्व(chhath parv) का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है और आज भी इस पर्व की धूम बरकरार रहने वाली है। जहा एक ओर लोगो में छठ पर्व का उत्साह है तो वही दूसरी तरफ इस पर्व के चलते हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गए है। आज और कल के लिए शहर में रूट डाइवर्ट(route divert) किया गया है। 
ऐसे में अगर आप भी रामपुर रोड(rampur road) से पहाड़ या बाजार की ओर जा रहे है तो घर से निकलने से पहले ये रूट डायवर्सन प्लान जानना काफी जरुरी है। ये प्लान आज शाम 3 बजे से लेकर कल सुबह 10 बजे तक लागू रहेगा। 

  • सबसे पहले तो रामपुर रोड से आने वाले भारी वाहन, टीपी नगर तिराहे से होंडा शोरूम तिराहा होते हुए मंडी, तीनपानी गोलापुल रोड का प्रयोग कर काठगोदाम को जायेंगे। वही रामपुर रोड से आने वाले सभी छोटे वाहन, टीपी नगर से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए अपने गंतव्य स्थल को जायेंगें ।
  • और हल्द्वानी शहर से आने वाले सभी भारी वाहन एफ०टी०आई० तिराहे से सुशीला तिवारी की तरफ नहीं आयेंगे। अगर कोई भारी वाहन जैसे तेल, गैस, दूध के वाहन आते है तो एफ०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर गांधी इण्टर कॉलेज तिराहा होते हुए जायेंगे ।
  • इसके अलावा फायर स्टेशन तिराहे से किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का राजपैलेस होटल तिराहे की तरफ जाने नहीं दिए जाएगा। साथ ही कैंसर अस्पताल तिराहे से आने वाले किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का सुशीला तिवारी अस्पताल पार्किग की तरफ प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties