Latest Haldwani News: कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन महारा पहुंचे हल्द्वानी, चंपावत में होने वाले उपचुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात 

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में आज कांग्रेस(congress) पार्टी के उत्तराखंड(uttarakhand) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष(state president) करन माहरा(karan mahara) का पहली बार हल्द्वानी आगमन हुआ।

Latest Haldwani News: कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन महारा पहुंचे हल्द्वानी, चंपावत में होने वाले उपचुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में आज कांग्रेस(congress) पार्टी के उत्तराखंड(uttarakhand) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष(congress state president) करन माहरा(karan mahara) का पहली बार हल्द्वानी आगमन हुआ। कोंग्रेसियों ने उनके लिए स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया था। 
हल्द्वानी के स्वराज आश्रम(swaraj ashram haldwani) में हुए इस कार्यक्रम में हल्द्वानी के विधायक(haldwani mla) सुमित हिर्देश(sumit hridyesh) समेत कई वरिष्ठ कोंग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के बाद करन महारा ने कहा कि पार्टी के आला हाईकमान द्वारा जो भी मार्गदर्शन दिया जायेगा वो उसी के अनुसार प्रदेश में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि चंपावत(champawat) सीट पर होने वाले उपचुनाव(by election) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) को जिताने के लिए पूरा सरकारी अमला मदद करेगा।  लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस मजबूती से इस सीट पर चुनाव लड़ेगी। उपचुनाव को लेकर पूर्व में उम्मीदवार रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमेश खर्कवाल(hemesh kharkwal) से भी बात की जाएगी। 

आपसी सामंजस्य और एकमत होकर कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी। करन माहरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव(assembly elections) में कांग्रेस की हार ने भले ही कार्यकर्ताओं को निराश किया है लेकिन यह वक्त दोबारा एकजुट होकर काम करने का है। एक मजबूत विपक्ष बनने हुए उत्तराखंड की बीजेपी सरकार(bjp government) से विकास के मुद्दों को लेकर कांग्रेस की जनता के लिए लड़ाई जारी रहेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties