Latest Haldwani News: अब ग्रामीणों की तकलीफो में लगने वाला है विराम, कल से शुरू होगा हैड़ाखान मोटर मार्ग का काम

Haldwani News: काठगोदाम(kathgodam) स्थित क्षतिग्रस्त हैड़ाखान(haidakhan) मोटर मार्ग का आज डीएम धीराज सिंह गर्बियल(dm dhiraj singh garbiyal) ने B.R.O के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

Latest Haldwani News: अब ग्रामीणों की तकलीफो में लगने वाला है विराम, कल से शुरू होगा हैड़ाखान मोटर मार्ग का काम
JJN News Adverties

Haldwani News: काठगोदाम(kathgodam) स्थित क्षतिग्रस्त हैड़ाखान(haidakhan) मोटर मार्ग का आज डीएम धीराज सिंह गर्बियल(dm dhiraj singh garbiyal) ने B.R.O के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान PWD विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बीआरओ और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी बारीकी से मौके पर जाकर निरिक्षण किया गया। इस दौरान डीएम धीराज गर्बियल ने कहा कि बीआरओ द्वारा ये बताया गया है कि लॉन्ग टाइम और शॉर्ट टाइम मेजर्स पर काम करने की जरूरत है। और मलबे को हटाने के लिए काम किया जाएगा। सड़क के नीचे वाले हिस्से से रिटेनिंग वॉल बनाकर मजबूती देने का काम भी किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कल से पीडब्ल्यूडी और बीआरओ के अधिकारी मिलकर काम शुरू भी कर देंगे। क्योंकि हैड़ाखान मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से 120 गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे भी कराया गया था जहां पर पता चला है कि करीब 8 महिलाएं गर्भवती हैं जिनको हल्द्वानी(haldwani) लाने के लिए सीएमओ को भी निर्देश दिए गए हैं ताकि उनका यहां इलाज हो सके। सड़क को ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी राजस्व और वन विभाग के अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। साथ ही वैकल्पिक रास्ते को जमरानी और विजयपुर गांव से खोलने का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिल सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties