Haldwani News: world environment day के मौके पर haldwani में एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था और काठगोदाम थाने के sho pramod pathak ने मिलकर पृथ्वी को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण किया गया।
Haldwani News: विश्व पर्यावरण दिवस(world environment day) के मौके पर हल्द्वानी(haldwani) में "एक समाज, श्रेष्ठ समाज" संस्था और काठगोदाम थाने(kathgodam police station) के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक(sho pramod pathak) ने मिलकर पृथ्वी को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण(plantation) किया गया। साथ ही आम जनता को पौधारोपण करने और पेड़ो को संरक्षण कर पृथ्वी को स्वच्छ और हरा भरा रखने के लिए भी जागरूक किया गया।
संस्था के संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय ने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्त्व को बताते हुए संदेश दिया कि विश्व का पहला पर्यावरण दिवस 5 जून 1973 में स्टॉकहोम(stockholm) में मनाया गया था। उन्होंने कहा कि सभी लोगो को अपने आस-पास के वातावरण(atmosphere) और पर्यावरण(environment) को साफ़ रखना चाहिए। जिससे लोगो को शुद्ध और साफ़ हवा मिल सके।
वही इस मौके पर अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि आने वाले समय में अगर लोगो को स्वच्छ और शुद्ध वातावरण चाहिए तो सभी लोगो को पेड़ लगाने होंगे साथ ही जंगलो और पेड़ो का संरक्षण भी करना होगा।
काठगोदाम के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के कार्यो की सरहाना करते हुए उनका अभिवादन किया।