Haldwani News:haldwani में अतिक्रमण(encroachment) हटाने को लेकर नगर निगम(municipal corporation haldwani) ने हल्द्वानी और kathgodam के कुछ चिन्हित क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किये गए हैं।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में अतिक्रमण(encroachment) हटाने को लेकर नगर निगम(municipal corporation haldwani) ने हल्द्वानी और काठगोदाम(kathgodam) के कुछ चिन्हित क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किये गए हैं।
आदेश पत्र के मुताबिक़ आगामी 12 मई को लाइन नंबर 001 और लाइन नंबर 08 में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा। जिसके बाद 18 मई को कालाढूंगी रोड(kaladhungi) पर कालू सिद्ध बाबा मंदिर से लालडांठ तक अतिक्रमण हटाया जायेगा।
आदेश पत्र में साफ़ तौर पर फुटपाथ और नाली पर फड़, ठेला या खोखा जायज़ नहीं माना जायेगा। साथ ही सड़क पर बैठकर व्यवसाय करना भी अवैध माना जाएगा।
निगम ने चेतावनी देते हुए निर्धारित तिथि से पहले फुटपाथ या सड़क से टिनशेड का सामान या प्रचार बोर्ड आदि हटाने को कहा हैं।
ठेले व्यवसाइयों से अपील करते हुए निगम ने कहा हैं कि चलते फिरते व्यवसाय करें। साप्ताहिक मार्किट में दूकान लगाएं या किसी निजी भू स्वामी से अनुमति लेकर उसकी सीमा में अपना व्यवसाय करें। अगर सड़क या फुटपाथ में सामान पाया जाता हैं तो उसे जब्त कर लिया जायेगा।