Haldwani News: इन दिनों शादी का माहौल देखने को मिल रहा है। ऐसे में पुरे haldwani शहर में traffic पर भी असर पड़ रहा है साथ ही शादी समारोह के चलते देर रात तक डीजे और पार्टी का माहौल बना रहता है।
Haldwani News: इन दिनों शादी समारोह का माहौल देखने को मिल रहा है। ऐसे में पुरे हल्द्वानी(haldwani) शहर में traffic पर भी असर पड़ रहा है साथ ही शादी समारोह के चलते देर रात तक डीजे और पार्टी का माहौल बना रहता है। जिसके चलते कानून और शांति व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते है।
इसी को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने शनिवार को हल्द्वानी कोतवाली(haldwani kotwali) के मीटिंग हॉल में बनभूलपुरा(banbhoolpura),काठगोदाम(kathgodam) और मुखानी(mukhani) क्षेत्र के कई बैंक्वेट हॉल प्रभंदक,डीजे संचालक और बैंड बाजो वालो के साथ आगे होने वाले शादी समारोह में शान्ति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में बैठक की।
जिसमे कई मुद्दों पर चर्चा की गयी और सख्त निर्देश दिए गए । जैसे यातायात व्यवस्था में सहयोग देना,पार्किंग की व्यवस्था,बैंक्वेट हॉल के चारो तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाना,रात के 10 बजे बाद डीजे ना बजाना और बैंक्वेट हॉल से लेकर बैंड संचालक और सदस्य अपना सत्यापन जल्द से जल्द कराये साथ ही ऐसे कई और मुद्दों पर चर्चा की गयी।
वहीं अगर कोई भी इन निर्देशों के खिलाफ जाता है तो उसके खिलाफ सख्त रूप से कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर जगदीश चंद्र एसपी क्राइम और ट्रैफिक नैनीताल ,एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह आदि मौजूद रहे।