Haldwani News: रेलवे की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर हाईकोर्ट(uttarakhand high court) ने आदेश जारी किया था। इस आदेश में अतिक्रमण(encroachment) को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
Haldwani News: रेलवे की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर हाईकोर्ट(uttarakhand high court) ने आदेश जारी किया था। इस आदेश में अतिक्रमण(encroachment) को हटाए जाने के निर्देश दिए गए। तो वही अब प्रशासन की तैयारियो के बीच 28 दिसंबर यानी की आज रेलवे अपनी जगह का सीमांकन करने वाला है कि जितनी जगह रेलवे की ही उसे अब खाली करवाया जाएगा। लेकिन अब लोगो ने अपने घरो को उजड़ने से बचाने के लिए इकट्ठा होकर सड़को पर शांतिपूर्वक तरीके से लोगो ने मोर्चा(protest) निकाल लिया है।
सभी की एक ही मांग है कि उनके घरो को ना उजाड़ा जाए। आपको बता दे कि 4000 से ज्यादा मकान यहा पर जो बनाए गए है वो रेलवे की जमीन है। जिन्हे अब खाली कराए जाने की कार्यवाही हो रही है। अब रेलवे की जमीन है। यानी कि इन मकानो का टूटना पक्का है। इसी को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सड़को पर लोगो का हुजुम है। जैसा कि आप तस्वीरो में देख ही सकते है कि कैसे लोगो को अपना आसियाना उजड़ने का डर सता रहा है।
छोटे छोटे बच्चे आप देखिए हाथो में पोस्टर लकर खड़े है। लिखा है.. पहले हमे बसाओ फिर उजाड़ो । ये लोग शांतिपूर्वक तरीके से सड़को पर खड़े है। अपने घर को बचाने की कोशिश कर रहे है।