Latest Haldwani News: भीषण गर्मी से परेशान लोगो की और बढ़ेंगी तकलीफे, हल्द्वानी के इन क्षेत्रों में कुछ दिनों तक बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) क्षेत्र की जनता काफी समय से भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रही है। और अब बिजली कटौती(electricity cut) के संकट से लोगो को गुजरना होगा। 

Latest Haldwani News: भीषण गर्मी से परेशान लोगो की और बढ़ेंगी तकलीफे, हल्द्वानी के इन क्षेत्रों में कुछ दिनों तक बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) क्षेत्र की जनता काफी समय से भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रही है। और अब बिजली कटौती(electricity cut) के संकट से लोगो को गुजरना होगा। 
दरसल, वन विभाग(forest department) द्वारा कुछ क्षेत्रों में पेड़ो की लैपिंग-चौपिंग का काम किया जाना है जिसके लिए बिजली की कटौती करना जरुरी है। ऐसे में नजदीकी क्षेत्रवासियों को दिन में 8 घंटे तक बिना बिजली के रहना होगा। सूचना के अनुसार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पेड़ो की कटाई का काम होना है जिसके चलते 10 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति थप हो जाएगी। 

बिजली की सप्लाई(power supply) से प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में ख़ास तौर पर तो लालकुआं(lalkuan) क्षेत्र है लेकिन इसके अलावा बरैली रोड की कुछ जगहों पर भी बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। ऐसे में लोगो को भीषण गर्मी में 8 घंटे तक बिना बिजली के गुजरा करना होगा। 
ये कटौती आज से शुरू हो गई है और आज लालकुआं के कई क्षेत्रों में बिजली सुबह से थप रही और शाम 5 बजे से बिजली की सप्लाई सुचारु की गई है। 
पेड़ो की कटाई का ये काम 23 जून तक समाप्त होगा। ऐसे में लोगो को 23 तारीख तक बिजली की समस्या से जूझना होगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties