Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के sp city harbans singh, क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिहं धौनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली haldwani police और एसओजी की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के अपर पुलिस अधीक्षक हसबन्श सिहं(sp city harbans singh), क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिहं धौनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) और एसओजी की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में निगरानी और गश्त की जा रही है। इस दौरान पुलिस और एसओजी टीम को खुफिया सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बाहरी क्षेत्रो से भारी मात्रा में स्मैक(smack) खरीदकर हल्द्वानी क्षेत्र में सप्लाई कर रहा है । वहीं सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यावाही करते हुए बीते दिन बनभूलपूरा(banbhoolpura) निवासी मिक्की वारसी सतवाल पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिसकी तलाशी से उसके पास से 103 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई है। वहीं प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो राजमिस्त्री का कार्य करता है ।। ऐसे मे अधिक पैसो के लालच में स्मैक तस्करी करना शुरू कर दिया और बहेड़ी बरेली के तस्करो से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर खुद के इलैक्ट्रॉनिक तराजू से पुडिया बनाकर ग्राम के हिसाब से जैसा ग्राहक मिले उसी के अनुसार 4 से 5 हजार रूपये में बेच देते है। अभियुक्त इससे पहले थाना बनभूलपुरा और थाना हल्द्वानी से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है, और पकडे गये अभियुक्त के साथी सलमान और महर आलम की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है । साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 5000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।