Haldwani News: कुछ दिनों पहले haldwani में देर रात फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद nainital के ssp pankaj bhatt द्वारा पुलिस को अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त को बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
Haldwani News: बीते कुछ दिनों पहले हल्द्वानी(haldwani) में देर रात फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद नैनीताल(nainital) के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) द्वारा पुलिस विभाग को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त को बढ़ाने और सख्ताई बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते कल देर रात हल्द्वानी कोतवाली(haldwani kotwali) के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल अशोक जोशी कॉन्स्टेबल मोहम्मद अजहर और कांस्टेबल मुजम्मिल की गठित पुलिस टीम द्वारा तिकोनिया चौराहा हल्द्वानी पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जिसकी पहचान घनश्याम सुयाल के रूप में हुई है उसके पास से अवैध तमंचा(illegal firearm) और कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कटघरिया(kathghariya) का निवासी है जिसकी उम्र 41 साल है।
बता दे कि अभियुक्त तेज रफ़्तार से अपने वाहन को लेकर आ रहा था जिसको संदिग्ध पाते हुए पुलिस ने उसे रूका और गाड़ी की तलाशी ली। चेकिंग में घनश्याम के कब्जे से 315 बोर अवैध तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके पास से 65,200 रूपये नगदी भी बरामद की। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।