Latest Haldwani News: हल्द्वानी में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, स्पा सेंटरों में छापेमारी कर 70 हजार का किया चालान 

Haldwani News: नैनीताल(nainital) के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर हल्द्वानी(haldwani) क्षेत्र में 19 स्पा सेंटरों(spa centers) को चिन्हित किया गया।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, स्पा सेंटरों में छापेमारी कर 70 हजार का किया चालान 
JJN News Adverties

Haldwani News: नैनीताल(nainital) के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर हल्द्वानी(haldwani) क्षेत्र में 19 स्पा सेंटरों(spa centers) को चिन्हित किया गया। जिसमें से 15 स्पा सैन्टरों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिये नैनीताल क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित(co city vibha dixit) के नेतृत्व में 14 टीमों का गठन किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान इन स्पा सेंटरों में निर्धारित मापदण्डों की अनियामितता पाये जाने पर स्पा सैन्टरों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी।

इन स्पा सेंटरों में द गोल्डन स्पा, योर स्पा, रिलैक्स स्पा, सिल्वर बुद्धा, प्लान बी, प्लान बी-2, सैवन हैवन, हिमालय स्पा, गोल्डन स्पा, रॉयल स्पा, हेल्थ क्लब, ग्राउंड ऑर्चिड स्पा, सनलाइट स्पा, पीसफुल स्पा, लोटस स्पा चैकिंग के दौरान उपरोक्त स्पा सैन्टरों के पुलिस एक्ट(police act) में लगभग 70 हजार रूपये के चालान किये गये हैं। सभी को चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में भी इसी प्रकार पुर्नरावृत्ति होती है तो सम्बन्धित स्पा सैंटर को सीज करने की अग्रिम रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties