Latest Haldwani News: हल्द्वानी रोडवेज में हुई चोरी का पुलिस ने आखिरकार कर दिया खुलासा 

Haldwani News: हल्द्वानी शहर(haldwani) में आए दिन चोरी(robbery) की घटनाओ को बेख़ौफ़ चोर खुलेआम अंजाम दे रहे है।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी रोडवेज में हुई चोरी का पुलिस ने आखिरकार कर दिया खुलासा 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी शहर(haldwani) में आए दिन चोरी(robbery) की घटनाओ को बेख़ौफ़ चोर खुलेआम अंजाम दे रहे है। वही ऐसा ही एक मामला बीते महीने की 24 तारीख को सामने आया था जहा रोडवेज(haldwani roadways) से दिन दहाड़े एक व्यक्ति का बैग चोर उड़ा ले गए थे। दरसल, 24 जुलाई को कुछ अज्ञात युवको ने रोडवेज बस से हल्द्वानी निवासी शोबन सिंह जीना का बैग चोरी कर लिया था। उस बैग में कुछ कीमती गहने और 18 हजार रूपये नगदी थी जो चोर ले गए। कीमती गहनों में एक मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की पायल का जोड़ा और एक सोने की नाक की फुल्ली थी। 

चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा हल्द्वानी कोतवाली(haldwani kotwali) में दी गई जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरी का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने चोरो की तलाश के लिए हल्द्वानी रोडवेज के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने शुरू किये और अब लगभग एक महीने बाद आखिरकार चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उस चोर की पहचान रामपुर(rampur) निवासी सलमान के रूप में हुई है जो चोरी का सामान बेचने के प्रयास से हल्द्वानी आया था लेकिन मुखबिर की सूचना पर उसे पुलिस ने धर-दबोचा। पुलिस ने उक्त युवक को डी के पार्क से  गिरफ्तार कर सामान बरामद कर उसे जेल भेज दिया। वही पुलिस अब उसके दूसरे साथी को भी जल्द पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties