Latest Haldwani News: नशे के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, हल्द्वानी में एक और स्मैक तस्कर पर कसा शिकंजा 

Haldwani News: haldwani में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत banbhoolpura police ने एक और स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर के पास से 12 किलो 90 ग्राम अवैध smack भी बरामद हुई है।

Latest Haldwani News: नशे के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, हल्द्वानी में एक और स्मैक तस्कर पर कसा शिकंजा 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस(banbhoolpura police) ने एक और स्मैक तस्कर(smack smuggler) को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर के पास से 12 किलो 90 ग्राम अवैध स्मैक(smack) भी बरामद हुई है। 
बता दें कि नैनीताल के एसएसपी(nainital ssp) पंकज भट्ट(pankaj bhatt) के निर्देशानुसार पूरे जनपद में नशे के कारोबारियों की लगातार तलाश की जा रही है और उन्हें गिरफतार किया जा रहा। अब तक कई नशे के कारोबारियों का भंडाफोड़ हो चुका है और अभी भी ये अभियान जारी ही है। haldwani में भी इस अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा दिन-रात गश्त कर संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है और तस्करो को पकड़ा जा रहा है। 

इसी कड़ी में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अभियुक्त हल्द्वानी के इंद्रानगर(indira nagar) का रहने वाला है जिसकी पहचान शाकिर हुसैन के रूप में हुई है। 
पुलिस टीम ने उसके पास से 12 किलो 90 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अपनी स्कूटी का उपयोग तस्करी में करता था और जब पुलिस को इसका पता चला तो उसे फ़ौरन धर लिया गया और उसकी स्कूटी भी सीज़ कर ली गई है। 
तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट(ndps act) के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट(court) में पेश किया गया था जिसके बाद अब उसे जेल भेज दिया गया है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties