Haldwani News: haldwani में anti human trafficking cell की टीम ने mukhani स्थित spa centre में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल(anti human trafficking cell) की टीम ने मुखानी(mukhani) स्थित स्पा सेंटर(spa centre) में छापेमारी(raid) कर देह व्यापार(sex racket) का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान 6 लोगों को आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
सभी 6 लोगों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए लोगों में से जो युवक है वो तो haldwani के ही रहने वाले है लेकिन पकड़ी गई तीन लड़किया अलग-अलग राज्यों से यहाँ आई है। तीन युवतियों में से एक दिल्ली(delhi) से है, दूसरी गुड़गांव(gurgaon) से और तीसरी पश्चिम बंगाल(west bengal) से है।
सीओ विभा दीक्षित(co vibha dixit) ने बताया कि उनको काफी समय से ये शिकायत मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार को अंजाम दिया जा रहा था जिसके चलते एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई जिसमे 6 लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही स्पा सेंटर को सील भी कर दिया गया है ओर उसके मालिक पर भी कार्यवाही होगी।