हल्द्वानी(haldwani) में आज राजपुरा क्षेत्र के निवासियों ने प्रदर्शन किया। जल संस्थान(uttarakhand jal sansthan) में पानी की लगातार हो रही कटौती को लेकर ये प्रदर्शन किया गया।
हल्द्वानी(haldwani) में आज राजपुरा क्षेत्र के निवासियों ने प्रदर्शन किया। जल संस्थान(uttarakhand jal sansthan) में पानी की लगातार हो रही कटौती को लेकर ये प्रदर्शन किया गया। लोग खाली बर्तनो के साथ जल संस्थान के खिलाफ ज़बरदस्त नारेबाजी करते हुए नजर आए।
राजपुरा(rajpura) क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ-साथ जल संस्थान द्वारा पानी की लगातार कटौती (water shortage) की जा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगो को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस(congress) नेता हेमंत साहू(hemant sahu) ने बताया कि जल संस्थान द्वारा पानी की लगातार हो रही कटौती की वजह से राजपुरा समेत हल्द्वानी की जनता को भीषण गर्मी में परेशानी हो रही है। पेयजल(drinking water) संकट लगातार बना हुआ है।
कई जगहों पर बच्चो को पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाकर पानी की व्यवस्था करनी पढ़ रही है। वहीं जल संस्थान अधिकारी पानी की कमी का कोई भी समाधान नहीं निकाल पा रहे है। और आम जनता को हो रही परेशानी का उन पर कोई भी असर नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा की अगर जल्द ही पानी की कमी को दूर नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता जल संस्थान के खिलाफ सड़को पर उतरने को मजबूर हो जाएगी।