Latest Haldwani News: हल्द्वानी की रिनिशा ने किया नाम रोशन, कराटे की इस बड़ी प्रतियोगिता में जीता पदक

National Vovinam Championship 2022: lucknow के केडी सिंह बाबू स्टेडियम(kd singh babu stadium) में 22 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक 11th National Vovinam Championship आयोजित की गई थी।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी की रिनिशा ने किया नाम रोशन, कराटे की इस बड़ी प्रतियोगिता में जीता पदक
JJN News Adverties

National Vovinam Championship 2022: लखनऊ(lucknow) के केडी सिंह बाबू स्टेडियम(kd singh babu stadium) में 22 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक 11वी नेशनल वोविनाम कराटे प्रतियोगिता(11th National Vovinam Championship) आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में हल्द्वानी शहर(haldwani) के 19 खिलाड़ियों ने अलग-अलग भारवर्ग में भाग लिया था। हल्द्वानी शहर की कई बेतिया भी इस प्रतियोगिता में अपनी काबिलियत को पेश करने गई थी जिन्होंने काबिले तारीफ प्रदर्शन कर सभी को काफी खुश किया। 

सिर्फ हल्द्वानी शहर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड राज्य(uttarakhand) का भी नाम अपने काम से रोशन किया। जय दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकडमी की खिलाडी निकिता ने गोल्ड तो वही रिनिशा और यशिका ने अपने नाम ब्रॉन्ज मैडल किया। सभी अलग-अलग भाग वर्ग में शामिल थी। इनमे से हल्द्वानी की रहने वाली रिनिशा ने कोच विनोद लखेरा के नेतृत्व में कई प्रतियोगिताओ में भाग लेकर उम्दा प्रदर्शन दिखाया है।

और इस प्रतियोगिता में भी हल्द्वानी की रिनिशा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मैडल जीता और अपने कोच के साथ-साथ अपने परिजनों को भी काफी ख़ुशी पहुंचाई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties