रामपुर रोड(rampur road) से जहा गली नंबर 10 में बिष्णुपुरी मंदिर के पास एक लूट(robbery) की वारदात को अंजाम दिया गया है।
Haldwani News: हल्द्वानी शहर(haldwani) में अपराध का दर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन किसी ना किसी हादसे से शहर में हलचल मच ही रही है और अब एक बार फिर ऐसी ही हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है रामपुर रोड(rampur road) से जहा गली नंबर 10 में बिष्णुपुरी मंदिर के पास एक लूट(robbery) की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहाँ बदमाश ने मौके का फायदा उठा कर गली में एक अकेली लड़की को रोक लिया और छीना-झपटी कर उससे कीमती मोबाइल छीन कर फरार हो गया। यह पूरी घटना मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस वारदात में लुटेरा लड़की का पीछा करते हुए दिख रहा है और जैसे ही बदमाश ने लड़की को अकेला पाया तो उसने उसे दबोच लिया और लड़की से मारपीट कर नीचे गिरा दिया। जिसके बाद लड़की से मोबाइल फोन छीन कर वहा से भाग गया। वही जब तक पीड़ित लड़की खुद को संभाल कर बदमाश को पकड़ने को भागी तब तक बदमाश वहां से फरार हो गया। इधर लड़की के चिल्लाने की आवाज सुन कर लोग घरों से बाहर आ गए। रात करीब 8 बजे हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में खौफ का माहौल है। और उन्होंने पुलिस(haldwani police) से मामले की कार्रवाई की मांग उठाई है।