Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहा काठगोदाम रेलवे लाइन(kathgodam railway line) पर एक युवक का शव(dead body) बरामद किया गया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहा काठगोदाम रेलवे लाइन(kathgodam railway line) पर एक युवक का शव(dead body) बरामद किया गया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर postmortem के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आज हल्द्वानी में राजपुरा चौकी(rajpura) क्षेत्र के अंतर्गत काठगोदाम रेल लाइन पर को एक युवक का शव मिला। काठगोदाम से देहरादून(dehradun) को जाने वाली ट्रेन के पायलट ने अपने अधिकारियों को सूचना दी कि आर्मी कैंट रेलवे फाटक से 100 मीटर काठगोदाम की ओर शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृत युवक की शिनाख्त चोरगलिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर दानीबंगर निवासी 25 वर्षीय प्रकाश राम के रूप में की गई है।
पुलिस का कहना है कि शव की हात देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन से कटने से युवक की मौत हो गई है। लेकिन ये हादसा कैसे और किस ट्रेन से हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। ऐसे में पुलिस टीम इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच-पड़ताल में जुट गई है।