Haldwani News: नैनीताल पुलिस की anti human trafficking cell ने haldwani में चल रहे एक sex racket का खुलासा किया है। कल रात हल्द्वानी से 4 युवतियों और 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
Haldwani News: नैनीताल पुलिस(nainital police) की anti human trafficking cell और एसओजी की टीम ने मिलकर हल्द्वानी(haldwani) में चल रहे एक सेक्स रैकेट(sex racket) का खुलासा किया है। कल रात हल्द्वानी से 4 युवतियों और 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल(anti human trafficking cell) ने कल रात haldwani के लालडांठ इलाके के एक घर में छापा मारा। जहा से उन्हें sex racket में शामिल 8 लोग मिले जिन्हे गिरफ्तार किया गया। आठों लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि एक महिला और उसका पति कलकत्ता(kolkata) के रहने वाले है। और एक महिला का तो ढाई साल का बेटा भी है। साथ ही एक और दम्पति भी है जो आसाम(assam) के रहने वाले है। तीसरी लड़की भी कलकत्ता की रहने वाली है। और चौथी लड़की दिल्ली(delhi) से यहाँ आई थी। साथ ही अन्य दो आदमी हल्द्वानी(haldwani) के ही निवासी है। दोनों काठगोदाम(kathgodam) की नई बस्ती के निवासी है। एक का नाम शादाब और दूसरे का नाम फैसल खान है।
सभी आरोपी किराए के मकान में सेक्स रैकेट चलाते थे। और काफी लम्बे समय से haldwani में sex racket चला रहे है। ये लोग मकान बदल-बदलकर धंधा चला रहे थे इसी वजह से इन्हे पकड़ने में देर हुई है।