Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में आज uttarakhand kranti dal की एक ख़ास बैठक हुई जिसमे प्रदेश में यूकेडी की हार को लेकर मंथन किया गया। साथ ही नई रणनीति पर भी चर्चा की गई।
Haldwani News: उत्तराखंड(uttarakhand) की लोक पार्टी कही जाने वाली उत्तराखंड क्रांति दल(uttarakhand kranti dal) पिछले कई सालों से प्रदेश में से हार का सामना कर रही है। uttarakhand के गठन के बाद से ही ये पार्टी प्रदेश में लगातार यहाँ की जनता के लिए खड़ी रही है। और शुरुआत में इस पार्टी ने कई विधानसभा में जीत भी दर्ज की थी लेकिन प्रदेश में हमेशा से ही कांग्रेस(congress) और भाजपा(bjp) की ही सरकार बनती आई है।
इस बार के विधानसभा चुनाव(assembly elections) में भी यूकेडी(ukd) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। जिसको लेकर आज हल्द्वानी(haldwani) के एक निजी होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे पार्टी हार को लेकर मंथन किया गया।
इस बैठक में ukd के कई पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमे भुवन चंद्र जोशी, चंद्रशेखर कापड़ी और हेमंत बोरा के नाम शामिल है। इस बैठक में पार्टी को प्रदेश में मजबूत कैसे किया जाए इस पर भी विचार विमर्श हुआ। पार्टी का ये लक्ष्य है कि आने वाले 5 सालों में प्रदेश की जनता के बीच में यूकेडी एक बार फिर अपनी पहचान बनाए और अगले चुनाव में अपनी सरकार बनाकर देवभूमि की सेवा करें।