Latest Haldwani News: हल्द्वानी के ग्राफ़िक एरा में आयोजित हुआ ख़ास कार्यक्रम, इस उपलब्धि पर बच्चो का किया अभिनन्दन 

Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) के ग्राफ़िक एरा(graphic era) कैंपस में भीमताल कैंपस से 44 लाख रूपए तक का प्लेसमैंट पाने वाले छात्रों का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी के ग्राफ़िक एरा में आयोजित हुआ ख़ास कार्यक्रम, इस उपलब्धि पर बच्चो का किया अभिनन्दन 
JJN News Adverties

Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) के ग्राफ़िक एरा(graphic era) कैंपस में भीमताल कैंपस से 44 लाख रूपए तक का प्लेसमैंट पाने वाले छात्रों का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भीमताल कैम्पस के बीटेक कम्प्यूटर साइंस के 2022 बैच के छात्र प्रजवल पांडेय और हिमांशु भट्ट को 50 -50  हज़ार के नकद पुरस्कार दिए गए।  इन दोनों छात्रों का चयन अमेज़ॉन(amazon) कंपनी में लगभग 44 लाख रूपए के पैकेज पर हुआ है।  

वही भीमताल(bhimtal) कैम्पस से ही तनुज मेहता को  25 हज़ार का नकद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान ग्राफ़िक एरा ग्रुप्स आफ इंस्टीटूशन्स(graphic era groups or institutions) के अध्यक्ष कमल घनशाला ने छात्रों को मिली इस उपलब्धि में ख़ुशी जताते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और टीचर्स की मेहनत सफल हुई है। ग्राफ़िक एरा द्वारा उच्च शिक्षा के लिए कई सारे काम किये जा रहे है। साथ ही उत्तराखंड(uttarakhand) और कुमाऊं(kumaon), उच्च शिक्षा के हब बनते जा रहे है। 

छात्र-छात्राओं को बड़ी कम्पनियों में अच्छे प्लेमेंट दिलाने के साथ ही ग्राफिक एरा का परिसर उन्हें अपनी खुद की कम्पनी स्थापित करने के लिए भी तैयार कर रहा हैं। ग्राफिक एरा के सबसे नए हल्द्वानी परिसर से भी प्लेसमेंट का शानदार आगाज हो गया है।  

वही अमेजॉन में प्लेसमेंट पाने वाले हिमांशु ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये सच में सपनों के हकीकत में बदलने का ऐसा अहसास है। ग्राफिक एरा ने सही दिशा दिखाने के साथ ही वो सब सिखाया जो प्रतिस्पर्धा में आगे निकालने की राह खोलता है। आपको बता दे कि अमेजॉन ने ग्राफिक एरा के 14 और छात्र-छात्राओं को 44.14 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट दी है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties