Latest Haldwani News: स्मैक को बताया पेट दर्द की दवा, लेकिन फिर भी युवक को खानी पड़ रही हवालात की हवा 

Haldwani News: पुलिस ने स्मैक(smack) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 112 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है। 

Latest Haldwani News: स्मैक को बताया पेट दर्द की दवा, लेकिन फिर भी युवक को खानी पड़ रही हवालात की हवा 
JJN News Adverties

Haldwani News: पुलिस ने स्मैक(smack) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 112 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है। 

बता दें कि बस सवार एक युवक बदायूं(badaun) से स्मैक खरीद कर हल्द्वानी(haldwani) में बेचने के लिए ला रहा था जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट(nainital ssp pankaj bhatt) ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मंडी पुलिस चौकी(mandi police station) में तैनात एसआई गुलाब सिंह कांबोज और उनके साथी सिपाही दीवान नाथ और एसओजी के कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी ने कल शाम मोतीनगर(motinagar) के पास बैरियर लगाकर आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की। 

इस दौरान बरेली(bareilly) की ओर से हल्द्वानी आ रही रोडवेज की एक बस को भी पुलिस टीम ने रोका। बस रूकते ही उसमें सवार एक युवक ने दरवाजा खोल कर दूसरी दिशा की ओर दौड़ लगा दी। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मो. शफी बताया है। 23 वर्षीय शफी ने बताया कि वो बरेली की आंवला तहसील के अवदानपुर गांव का रहने वाला है। शफी के पीठ से लगे बैग की तलाशी लेने पर उसमें एक कपड़े के अंदर रखे गए पालीथिन के पैकेट में स्मैक मिली। शफी ने पहले तो पुलिस को बताया कि ये उसके पेटदर्द की दवा है लेकिन पुलिस ने अपने तजुर्बे के आधार पर पहचान लिया कि वो कोई दवा नहीं बल्कि स्मैक है। तौलने पर बरामद स्मैक का वजन 112 ग्राम निकला। पूछताछ में शफी ने बताया कि वो इस स्मैक को बजीरगंज बदायूं निवासी एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। जिसके बारे में उसे कोई अन्य जानकारी नहीं है। पुलिस ने शफी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties