Latest Haldwani News: हल्द्वानी के छात्र हुए जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स में शामिल, यातायात व्यवस्था उचित रखने में देंगे योगदान 

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में यातायात व्यवस्था(traffic system) को दुरुस्त बनाए रखने के लिए आज विभिन्न स्कूलों के 11 छात्र-छात्राए जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स(junior traffic force) में शामिल हुए। 

Latest Haldwani News: हल्द्वानी के छात्र हुए जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स में शामिल, यातायात व्यवस्था उचित रखने में देंगे योगदान 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में यातायात व्यवस्था(traffic system) को दुरुस्त बनाए रखने के लिए आज विभिन्न स्कूलों के 11 छात्र-छात्राए जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स(junior traffic force) में शामिल हुए। 
दरसल, उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय(uttarakhand police headquarters) और यातायात निदेशालय(traffic directorate)
 ने सभी जनपदों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए junior traffic force को फील्ड में उतारने का निर्णय लिया था।

इसी के चलते आज नैनीताल(nainital) जिले के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) और haldwani शहर के अपराध और यातायात एसपी डॉ. जगदीश चंद्र(crime and traffic sp dr. jagdish chandra) ने हल्द्वानी के विभिन्न निजी स्कूलों के कुल 11 छात्र- छात्रों, को स्वैच्छिक रूप से जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल किया। ये सभी छात्र हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था को उचित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस का साथ देंगे। 

जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल हुए सभी छात्रों को एक टी-शर्ट और एक कैप दी गई। डॉ0 जगदीश चंद्र ने इन सभी छात्रों को यातायात नियमों(traffic rules) की जानकारी दी साथ ही Traffic Eye App और  डायल 112 के बारे में भी समझाया। 
इन सभी छात्रों को जब भी समय होगा वे तब ट्रैफिक पुलिस का हाथ बढ़ाने के लिए सड़को पर उतरेंगे साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमो का पालन करने की जानकारी देंगे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties