Haldwani News: उप जिलाधिकारी(deputy district magistrate) और bdo के कार्यालय में न मिलने से नाराज सुराज सेवा दल(suraaj seva dal) के सदस्य आज पानी की टंकी पर जा चढ़े।
Haldwani News: उप जिलाधिकारी और bdo के कार्यालय में न मिलने से नाराज सुराज सेवा दल(suraaj seva dal) के सदस्य आज पानी की टंकी पर जा चढ़े। दरअसल, सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देने हल्द्वानी(haldwani) पहुंचे थे। मगर सूचना देने के बावजूद भी जब अधिकारी मौके पर नहीं मिले तो वो यहाँ से एसडीएम कार्यालय(sdm office) पहुंचे लेकिन यहां भी किसी अधिकारी के ना मिलने से एक बार फिर सेवादल से जुडे़ लोगों को निराशा हुई जिसकी वजह से उनमे आक्रोश देखने को मिला। जिसके बाद गुस्से में वे जल संस्थान की पानी की टंकी पर चढ़ गए।
सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी और जिला अध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी, नारेबाजी करते हुए दो घंटे पानी की टंकी पर ही बैठे रहे। इसके बाद पहले मौके पर बीडीओ डॉ. निर्मला जोशी पहुंची और उनको समझाया जिसके बाद वो कुमाऊं आयुक्त(kumaon commissioner) को बुलवाने की मांग करने लगे। हालांकि इसके बाद city magistrate richa singh मौके पर पहुंची और फोन पर टंकी पर चढ़े पदाधिकारियों से नीचे उतरने की अपील की और समस्या सुनने का आश्वासन दिया। जीती मजिस्ट्रेट के आश्वासित करने के बाद ही दोनों पदाधिकारी टंकी से नीचे उतर आए और समस्याओं का ज्ञापन सौंप कर बात की। इस दौरान सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने योजनाओं के सही से क्रियान्वित किये जाने की मांग की गई।