Latest Haldwani News: हल्द्वानी में नहीं रुक रहा चोरी की वारदातों का सिलसिला, अब यहाँ से कार लेकर चोर हुए फरार !

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर में चोरी की वारदातों(robbery in haldwani) का सिलसिला काफी ज्यादा बढ़ गया है। आए दिन लोगो की गाड़िया चोरी होने की खबरे सामने आती रहती है।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में नहीं रुक रहा चोरी की वारदातों का सिलसिला, अब यहाँ से कार लेकर चोर हुए फरार !
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर में चोरी की वारदातों(robbery in haldwani) का सिलसिला काफी ज्यादा बढ़ गया है। आए दिन लोगो की गाड़िया चोरी होने की खबरे सामने आती रहती है। और ना सिर्फ रात के समय बल्कि निडर चोर तो दिनदहाड़े भी चोरी को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे है। अब एक बार हल्द्वानी में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। 
दरसल, दो दिन पहले देर रात एक युवक ने सड़क के किनारे अपनी गाड़ी खड़ी की और वो आइसक्रीम लेने चला गया और जब वापिस आया तो देखा कि उसकी कार चोरो ने उड़ा ली थी। एक रात तक आसपास गाड़ी को ढूंढने के बाद जब युवक को गाड़ी नहीं मिली तो वो पुलिस के पास पहुंचा है।
कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए मानपुर पश्चिम निवासी प्रमोद कुमार दानी ने बताय कि वो अपने पिता गोधन सिंह दानी की वैगनआर कार को लेकर सात अगस्त की शाम देवलचैड़(devalchaur) चौैक पर आया था।

और शाम करीब 6 बजे वो आइसक्रीम लेने के लिए देवलचौड़ चौराहे के पास स्थित आईसक्रीम फैक्ट्री में गया। इस दौरान उसने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर दी। करीब 10 मिनट बाद जब वह लौटा तो उसकी कार गायब थी। 
और अब काफी खोजबीन के बाद कल शाम उसने कोतवाली आकर कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दे रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties