Latest Haldwani News: बदहाल है हल्द्वानी की तहसील का हाल, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देशो के बाद भी नहीं आया सुधार 

Haldwani News: haldwani में तहसील के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। कुमाऊं कमीश्नर के तहसील परिसर के दौरे को करीब दो महीने पूरे हो गए है लेकिन हल्द्वानी तहसील में अब तक कुछ सुधार नहीं आया है। 

Latest Haldwani News: बदहाल है हल्द्वानी की तहसील का हाल, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देशो के बाद भी नहीं आया सुधार 
JJN News Adverties

Haldwani News: कुमाऊं(kuamon) के प्रवेश द्वार हल्द्वानी(haldwani) में तहसील के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। कुमाऊं कमीश्नर(kumaun commissioner) दीपक रावत(deepak rawat) के तहसील(haldwani tehsil) परिसर के दौरे को करीब दो महीने पूरे हो गए है। लेकिन हल्द्वानी तहसील में अब तक कुछ सुधार नहीं आया है। 

यहां ना तो पुरूष शौचालय की हालत ठीक हो पाई है और ना ही महिलाओं के शौचालय की व्यवस्था में सुधार आया है। रोजाना सैकड़ों लोग तहसील आते हैं जिसको देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर ने यहां शौचालय की व्यवस्था किए जाने को लेकर एसडीएम मनीष कुमार(sdm manish kumar) को आदेश दिए थे। लेकिन deepak rawat के निर्देशों के बाद भी हल्द्वानी तहसील की हालत खराब है। 
  
तहसीलदार(haldwani tehsildar)
संजय कुमार(sanjay kumar) का कहना है कि महिला शौचालय की व्यवस्था सही करवा दी गई है। और जल्द ही पुरूष शौचालय को भी ठीक करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शौचालय की सुविधा के साथ ही पार्किंग के लिए भी टेंडर प्रक्रिया फाइनल कर ली गई है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties