हल्द्वानी(haldwani) में आज स्वराज आश्रम(swaraj aashram haldwani) में कांग्रेस(congress) का स्पेशल ट्राइब कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
हल्द्वानी(haldwani) में आज स्वराज आश्रम(swaraj ashram haldwani) में कांग्रेस(congress) का स्पेशल ट्राइब कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावो(uttarakhand assembly elections) में उत्तराखंड में कांग्रेस को मिली हार को लेकर विचार किया गया। कांग्रेस की हार का मंथन करने के लिए वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य(yashpal arya) ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(akhil bharatiya congress committee) द्वारा स्पेशल ट्राइब की शुरुआत की जा रही है। साथ ही बूथ स्तर को मज़बूत करने के लिए डिजिटल मेम्बरशिप की भी कांग्रेस में आज से शुरुआत हो गयी है। जिसमे बूथ स्तर और नगर इकाइयों के साथ साथ जिला कांग्रेस कमेटी के निर्वाचन की प्रक्रिया को मज़बूत करने के लिए मेम्बरशिप शुरू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के जीसी चंद्र शेखर(g.c. chandrashekhar) जो कि मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट भी है उनके दिशा निर्देशो में डिजिटल मेम्बरशिप शुरू की जा रही है। जिसमे कार्यकर्ताओ को ये निर्देश दिए जा रहे है की हर बूथ में 25 नए सदस्य बनाना हर कार्यकर्त्ता के लिए आवश्यक होगा।
वही कार्यकर्ताओ में कही ना कही अनुशासन हीनता के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता हुई है। जिसका खामियाज़ा कांग्रेस पार्टी को हार के रूप में भुगतना पड़ा। वही कांग्रेस अब अनुशासनहीनता करने वालो के खिलाफ अब कड़े कदम उठाएगी।