Student Union Election: हल्द्वानी(haldwani) के एमबीपीजी कॉलेज(mbpg college) में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहा छात्र संघ के चुनाव कराने की छात्रों की मांग ने एक अलग ही रूप ले लिया।
Student Union Election: हल्द्वानी(haldwani) के एमबीपीजी कॉलेज(mbpg college) में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहा छात्र संघ के चुनाव कराने की छात्रों की मांग ने एक अलग ही रूप ले लिया। आज यहाँ चुनाव करवाने की मांग को लेकर एक छात्र कॉलेज परिसर की एक बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया और आत्मदाह(suicide) की धमकी देने लगा। साथ ही कॉलेज के अन्य कई छात्र इस दौरान शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत(education minister dhan singh rawat) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। वही इसी बीच पुलिस बल भी मौके पर पहुंची जिसके बाद छात्रो द्वारा पुलिस से वापिस जाने की मांग की गई और पुलिस वालो के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।
वही इस बीच बिल्डिंग की छत पर चढ़े छात्र को काफी समझाने की कोशिश की जा रही है लेकिन वो छात्र तस से मस होने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब है कि छात्रों की काफी समय से मांग है कि इस बार छात्र संघ के चुनाव होने ही चाहिए क्योंकि पिछले दो सालो में कोरोना की वजह से चुनाव नहीं हुए थे ऐसे में छात्र संघ के नेता है उन्होंने जो मेहनत की है उसका असर देखने के लिए छात्र संघ के चुनाव होना जरुरी है लेकिन अब तक चुनाव को लेकर शासन द्वारा कोई आदेश नहीं आए है जिसके चलते छात्रों में काफी आक्रोश है और उसी का असर आज देखने को मिला।