Latest Haldwani News: इन दो गुटों के बीच का विवाद पहुंचा मुखानी थाने, थाने में लगा जमावड़ा 

Haldwani News: आईटीआई गैंग(iti gang) और भगवानपुर के लड़को के बीच हुए झगड़े के मामले में आज मुखानी थाने(mukhani police station) में जमावड़ा लग गया।

Latest Haldwani News: इन दो गुटों के बीच का विवाद पहुंचा मुखानी थाने, थाने में लगा जमावड़ा 
JJN News Adverties

Haldwani News: आईटीआई गैंग(iti gang) और भगवानपुर के लड़को के बीच हुए झगड़े के मामले में आज मुखानी थाने(mukhani police station) में जमावड़ा लग गया। बता दें कि हल्द्वानी(haldwani) में पिछले 3 दिनों से आईटीआई गैंग और भगवानपुर के लड़कों के बीच विवाद चल रहा है जो आज मुखानी थाने तक पहुंच गया। यहाँ जमा हुए लोगो में उग्र रूप देखने को मिला जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस संघर्ष को टाल दिया। 

गौरतलब है कि एक गुट के लोग लाठी-डंडे लेकर थाने में जमा हो गए। पुलिस ने वीडियोग्राफी करने की बात कही तो ये लोग लाठी-डंडे वापस ले जाने लगे। ये वाक्या 3 दिन पुराना है जब भगवानपुर हिम्मतपुर तल्ला के वुडलैंड स्कूल के पास खिलेश धोनी नाम के एक व्यक्ति को आईटीआई के पास रहने वाले युवक ने मोटा कहने पर हाथ पर पहनने वाले कड़े से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वो घायल हो गया। उसके सिर पर तीन-चार टांके लग गए। इसके बाद लड़के और उसके साथियों को आईटीआई गैंग के किसी सुनील राणा ने द्वारा फोन पर लगातार आईटीआई की ओर आने और पीटने की धमकी दी जा रही थी। इसके बाद भी जब पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो हिम्मतपुर तल्ला निवासी आज बड़ी संख्या में मुखानी थाने में पहुंचे। यहां थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा ने हिम्मतपुर तल्ला से आये लोगों की बात सुनने के बाद आरोपियों को पकड़ने की बात कही है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties