Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में नींबू का दाम(lemon price in haldwani) आसमान छू रहा है। आमतौर पर 100 रूपये किलों के दाम पर मिलने वाला नींबू का दाम haldwani में 280 रूपये किलों पहुंच गया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में नींबू का दाम(lemon price in haldwani) आसमान छू रहा है। आमतौर पर 100 रूपये किलों के दाम पर मिलने वाला नींबू का दाम haldwani में 260 से 300 रूपये किलों तक पहुंच गया है। जिसके चलते एक नींबू के दाने का दाम लगभग 10 से 20 रूपये के बीच पहुंच गया है।
और अभी ये महंगाई और भी बढ़ने वाली है। अभी नींबू की कीमतों(lemon price) में और भी इज़ाफ़ा होने की आशंका जताई जा रही है।
haldwani की मंडी(haldwani mandi) में तो 2 तरह के नींबू(2 types of lemons) बिक रहे है। एक नीबू की कीमत 60 रूपए पाव है इसका मतलब 240 रूपए किलो। तो वही दूसरा नीबू 70 से 80 रूपए पाव के हिसाब से मिल रहा है। दूसरे नींबू की कीमत 280 रूपए से 300 रूपए किलो के बीच है।
पिछली वर्ष 5 नींबू के दाने 20 से 25 रूपए के आस पास मिल जाते थे। वही इस बार 10 से 15 रूपए का सिर्फ 1 नीबू का दाना मिल रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि इस बार नींबू, मद्रास(madras) से आ रहा है जिस वजह से नींबू के दाम इतने बड़े हुए है।