Latest Haldwani News: कूड़े से भर गई है हल्द्वानी के हीरा नगर की सड़के, स्थानीय लोगों ने तंग आकर शुरू किया विरोध प्रदर्शन

Haldwani News: आज हल्द्वानी के हीरा नागर क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा हल्द्वानी नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है।

Latest Haldwani News: कूड़े से भर गई है हल्द्वानी के हीरा नगर की सड़के, स्थानीय लोगों ने तंग आकर शुरू किया विरोध प्रदर्शन
JJN News Adverties

Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) के हीरा नागर(heera nagar) क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा हल्द्वानी नगर निगम(haldwani municipal corporation) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है। यहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों(garbage carts) द्वारा आबादी वाले क्षेत्र में कूड़ा फेंका जाता है जिससे स्थानीय लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

घर के पास कूड़ा पड़े होने की वजह से बीमारिया बढ़ जाने का खतरा बना रहता है साथ ही अब बरसात के मौसम(monsoon) में तो इस कूड़े की वजह से डेंगू(dengue) और मलेरिया(malaria) जैसी जानलेवा बिमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगो का कहना है कि उन्होंने कई बार निगम को इसके सम्बन्ध में शिकायत की है लेकिन नगर निगम द्वारा हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है लेकिन ये कूड़ा हटाने की जगह और भी बढ़ रहा है। 
ऐसे में सभी ग्रामीण आज अपने आक्रोश को दर्शाने हेतु नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन(protest) कर रहे है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties