Latest Haldwani News: फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, हल्द्वानी में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की बचाव की अहम तैयारियां 

Haldwani News:देश में तेजी से बढ़ते corona के मामले अब हल्द्वानी में भी चिंता का विषय बन रहे है।कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए haldwani में स्वास्थ्य विभाग ने बचाव की तैयारियां शुरू कर दी है

Latest Haldwani News: फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, हल्द्वानी में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की बचाव की अहम तैयारियां 
JJN News Adverties

Haldwani News: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना(corona) के मामले अब हल्द्वानी(haldwani) में भी चिंता का विषय बन रहे है। कोरोना की चौथी लहर(corona 4th wave) की आशंका को देखते हुए haldwani में स्वास्थ्य विभाग(health department) और जिला प्रशासन ने बचाव की तैयारियां शुरू कर दी है। 
हल्द्वानी में ACMO रश्मि पंत ने बताया कि इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक की जानी है। जिसके बाद हल्द्वानी के सभी स्कूलों(haldwani schools) और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। 

उन्होंने कहा है कि छोटे बच्चे स्कूल में मास्क पहन कर ही प्रवेश करें। साथ ही समय-समय पर स्कूलों में सैनीटाईज़र का भी प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 
कोविड टेस्टिंग(covid testing) के बारे में उन्होंने कहा कि मिनी स्टेडियम और हल्द्वानी के बेस अस्पताल(base hospital haldwani) में टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। साथ ही 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को बूस्टर डोज़(booster dose) लगाई जा रही है। वही दिव्यांग व्यक्तियों को होम वैक्सिनेशन(home vaccination) की सुविधा भी दी जा रही है। 
इस समय ज्यादातर केस ओमिक्रॉन(omicron) और इसके नए वैरिएंट BA.2 के रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। जिससे हम सभी को सावधानी बरतनी होगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties